(बोकारो) मंत्री आलमगीर आलम द्वारा आम जनता के लिए, जन-समस्याओं का निदान करने हेतु,जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 3 अक्टूबर (आरएनएस)। सेक्टर-2ष्ठ स्थित मां अम्बे गार्डेन हॉल में झारखण्ड सरकार के ग्रामीण विकास,संसदीय कार्य मंत्री एवं बोकारो जिला के प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम द्वारा आम जनता के लिए, विभिन्न जन-समस्याओं का निदान करने हेतु,जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया था।उसी दौरान जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत् झारखण्ड आन्दोलकारी संघर्ष मोर्चा,रैयत संघर्ष समिति एवं एम0सी0सी0 नेताओं का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से भेंट कर तीन ज्ञापन देकर मांग किए कि,वर्ष2018 एवं उससे पुर्व से वर्तमान अब तक,झारखण्ड सरकार द्वारा गठित आयोग द्वारा बोकारो जिले के जितने भी अलग राज्य आन्दोलनकारियों को चिन्हित करते हुए,बोकारो समाहरणालय को भेजा गया है,सभी आन्दोलकारियों को जिला मुख्यालय में विशेष समारोह आयोजित कर प्रशस्ति-पत्र, पहचान-पत्र एवं सम्मानित किया जाए।और जो आन्दोलकारी हैं, प्रखंड/जिला स्तर पर सरकारी पदाधिकारियों के साथ आयोग द्वारा वरीय चिन्हित किए गए आन्दोलकारियों को लेकर एक-एक समिति बनाई जाए, आन्दोलकारियों की पहचान कराया जाए,उसके बाद आयोग रांची द्वारा सभी दलों के आन्दोलनकारियों को चिन्हित करते हुए जिला समाहरणालय में भेजा जाए।जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करते हुए,सभी आन्दोलकारियों को एक समान सम्मान राशि दिया जाए।दुसरे ज्ञापन में कहा गया है कि, झारखण्ड सरकार ने कुछ माह पूर्व घोषणा किया था कि सरकारी,गैर सरकारी,अर्ध-सरकारी,एवं निजी कल-कारखाने,विभिन्न तरहों के संस्थानों में स्थानीय बेरोजगारों को 75त्न नियोजित करने का प्रावधान किया गया है।उसे अविलंब लागु करते हुए,स्थानीय स्तर पर सूखाड़ पीडि़त युवा बेरोजगारों को नियोजित किया जाए।ताकि पलायन रुके।साथ ही ज्ञापन में मांग किया गया है कि कुछ राजनीतिक लोग अपने स्वार्थ सिद्धि हेतु-बोकारो कैम्प-2 स्थित जिला मुख्यालय(उपायुक्त कार्यालय सहित)को सेक्टर-12 में स्थापित करने का अपना राजनीतिक प्रयास कर रहे हैं।चास-चन्दनकियारी प्रखंड कृषक बहुल क्षेत्र हैं।इसलिए अविभाजित बिहार के समय 01 अप्रैल सन्-1991 को तत्कालीन मुख्यमंत्री लालु प्रसाद यादव ने हजारों लोगों के बीच झारखण्ड आन्दोलन के अग्रणी नेता स्व0बिनोद बिहारी महतो जी एवं वनांचल नायक स्व0 समरेश सिंह जी के मौजुदगी में,चास में बोकारो जिला मुख्यालय का शिलान्यास किये थे,जो कुछ माह बाद जिला मुख्यालय,जि़ला न्यायालय,अन्य न्यायालय एवं सभी जिला स्तर के पदाधिकारियों का कार्यालय स्थापित होकर वर्षों तक चला।बाद में जिला मुख्यालय-कैम्प-2 कुछ राजनेताओं के कारण चला गया। मांग-पत्र में कहा गया है कि चास-चन्दनकियारी प्रखंड के सूखाड़ पीडि़त ग्रामीण क्षेत्रों को देखते हुए,तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के सरकार द्वारा अधिसूचित किया गया क्षेत्र चास में ही जिला मुख्यालय को पुर्नस्थापित किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से झारखण्ड आन्दोलकारी संघर्ष मोर्चा बोकारो जिला के प्रधान महासचिव राजदेव माहथा, जिला प्रभारी हाबुलाल गोराईं,एम0सी0सी0के जिला सचिव गया राम शर्मा,नंदराज महतो सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...