(बोकारो) मानदेय राशि की भुगतान नहीं होने से 108 एम्बुलेंस चालकों ने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे
- 14-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
तीन दिनों के भीतर समस्याओ का निराकरण कर दिया जायेगा : सिविल सर्जन बोकारो 14 अक्टूबर (आरएनएस)। करीब दो महीनों से मानदेय राशि की भुगतान नहीं होने से नाराज चल रहे एम्बुलेंस चालकों ने बीते दिन से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. चालकों ने कहा की हमें अपने किये कार्यों की मजदूरी नहीं दी जाती है, 30 दिन ड्यूटी करने पर कंपनी द्वारा 26 दिन की पैसे दी जाती है, सबसे बड़ा त्योहार दुर्गापूजा मे भी भुगतान नहीं किया गया हम अपना परिवार कैसे भरण पोषण करते है , इससे कंपनी एवं प्रशासन दोनों को कोई मतलब नहीं है.108 एम्बुलेंस संचालकों ने कहा की 24 घंटे ड्यूटी पर है, हमलोग न केवल गाड़ी चलाते है बल्कि जिम्मेदारी पूर्वक मरीजों को लाते तथा ले जातें है.लेकिन हमें पीएफ तथा मेडिकल की सुविधा नहीं दी जाती है.साथ ही एंबुलेंस में किसी तरह का दवा, न ग्लोब्स और ना ही किसी तरह का किट ही दिया जाता है दूसरी ओर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण ने कहा की रात को हड़ताल की खबर मिली थी, मैंने जिला मैनेजर तथा एम्बुलेंस कर्मियों के साथ बैठक की है, तीन दिनों के अंदर समस्याओ का निराकरण कर दिया जायेगा जो हमारे अधिकार क्षेत्र मे है.उन्होंने कहा की एम्बुलेंस की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, मरीजों को परेशानी नहीं होगी.
Related Articles
Comments
- No Comments...