(बोकारो) मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल मैच का कसमार में समापन
- 17-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 17 दिसंबर (आरएनएस)। फाइनल जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल मैच में कसमार प्रखंड उप विजेता हासिल किया मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल जिला स्तरीय खेल के फाइनल मैच में चास प्रखंड विजेता वही कसमार प्रखंड उप विजेता घोषित किया गया कसमार प्रखंड के सोनपुरा पंचायत खेल में उप विजेता घोषित किये जाने पर स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर हेमब्रम ने खिलाडियों को सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य कि कामना किया चंद्र शेखर ने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा जहाँ तक खेल में जो भी सहयोग होगा वह में पूरा करूंगा कसमार प्रखंड और सोनपुरा पंचायत के इससे नाम रोशन हुआ है।
Related Articles
Comments
- No Comments...