(बोकारो) सतर्कता जागरूकता पर इंटरैक्टिव कार्यशाला का आयोजन
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 31 अक्टूबर (आरएनएस)। सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत बोकारो स्टील प्लांट के सतर्कता विभाग के द्वारा अधिशासी निदेशक (संकार्य) के कांफ्रेंस रूम में मुख्य महा प्रबंधक और विभागाध्यक्ष के लिए सतर्कता जागरूकता पर एक इंटरैक्टिव कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे. कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य महा प्रबंधक (सतर्कता) अरुण कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सतर्कता के दृष्टिकोण पर कुछ केस ब्रीफ के उदाहरण के साथ चर्चा किये. कार्यक्रम में कुल 22 मुख्य महा प्रबंधक और विभागाध्यक्ष प्रतिभागी के रूप में शामिल थे. अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने चर्चा के बाद कुछ प्रभावी सुझाव दिए. कार्यक्रम का समापन नवनीत कुमार , उप महा प्रबंधक (सतर्कता) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ.
Related Articles
Comments
- No Comments...