(बोकारो) सिटी सेंटर, बोकारो में तीन स्ट्रीट चिल्ड्रन का किया गया रेस्क्यू
- 19-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
तीनों बालक मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा - शंकर रवानी बोकारो 19 जनवरी (आरएनएस)। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार बाल कल्याण समिति बोकारो द्वारा तीन घुमंतू बालक को मुख्य धारा से जोडऩे के लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, बाल कल्याण समिति, बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन द्वारा 17 जनवरी को सिटी सेंटर, सेक्टर 4,बोकारो से एक बालिका एवं दो बालक का रेस्क्यू सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष शंकर रवानी के नेतृत्व में किया गया था। रेस्क्यू टीम में बाल कल्याण समिति के प्रीति, प्रगति शंकर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनिता झा, चाइल्ड लाइन के रजनीश आदि सामिल थे। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि तीनों बालक भाई बहन है, मां मुकवधीर है, बच्चों के पिता का मृत्यु हो चुकी है, बच्चे घूम घूमकर माता के साथ भीख मांगने का काम करते थे, सीडब्ल्यूसी द्वारा तत्काल एक बालक को बाल गृह भेज दिया गया है, तीनो बालको के उज्ज्वल भविष्य के आधार कार्ड, विद्यालय में नाम एवं लाभ योजना से जोडऩे का निर्देश जिला बाल संरक्षण इकाई को दिया गया है। मौके पर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष शंकर रवानी, प्रीति, रेणु रंजन,प्रगति शंकर, एवं मो0 रजी अहमद मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...