(बोकारो) सेल अध्यक्ष का बोकारो दौरा सम्पन्न

  • 07-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 7 दिसंबर (आरएनएस)। सेल अध्यक्ष अमरेन्दु प्रकाश अपने दो दिवसीय दौरे के समापन पर अपराहन बोकारो से विदा हुए. बोकारो से विदा होने से पूर्व सीआईएसएफ, बीएसएल इकाई द्वारा उन्हें बोकारो निवास में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.अपने बोकारो दौरे के दूसरे दिन 07 दिसम्बर को पूरवाहन सेल अध्यक्ष ने बीएसएल के सेक्टर 09 में स्थापित किए गए प्रज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ निदेशक प्रभारी आरएसपी एवं बीएसएल अतानु भौमिक, उपायुक्त बोकारो कुलदीप चौधरी, एस पी बोकारो ए प्रियदर्शी, बीएसएल के अधिशासी, मुख्य महाप्रबंधक व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. सेल अध्यक्ष ने प्रज्ञान केंद्र में अवस्थित क्षमता और योग्यता निर्माण केंद्र (सीसीबीसी) एवं आई आई टी /आई एस एम, धनबाद के सहयोह से बोकारो के परिक्षेत्रीय गांव की महिलाओं के लिए आजीविका / स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन किया तथा वहाँ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों से मुलाक़ात की. प्रकाश ने बीएसएल के सीएसआर तथा डालमिया सीमेंट के द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर 01 में संचालित दीक्षा केंद्र का भी उदघाटन किया और वहाँ की सुविधाओं की जानकारी ली.इसके अलावा सेल अध्यक्ष ने बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोशिएशन के सदस्यों तथा सेल एससी/ एसटी प्रतिनिधियों से भी अलग –अलग बैठक की.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment