(बोकारो) हाइवा की चपेट में आने से बीएसएल प्लांट के ठेका मजदूर की मौत

  • 29-Dec-24 12:00 AM

बोकारो 29 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो स्टील प्लांट के शारदा इंटरप्राजेज कंपनी में सुपरवाइजर के पद में कार्यरत ठेका मजदूर सतेंद्र तिवारी की हाइवा के चपेट में आने से मौत हो गई ।घटना के संबंध में बताया जा रहा है की ब्लास्ट फर्नेस 1 एरिया में मृतक बाइक से रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजर रहा था ,इसी दौरान तेज गति से आ रही एक हाइवा जे एच 01 बी जी 9266 ने बाइक सवार मजदूर को बुरी तरह कुचल दिया जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई ।काम कर रहे कर्मियों ने इसकी सूचना बीएसएल प्रबंधक को दी , प्रबंधक के अधिकारी वहां पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी ।इस दौरान उनके कर्मियों सहित यूनियन नेताओं ने मुआवजा और आश्रित को नियोजन देने की मांग की ।बीएसएल प्रबंधन ने तत्काल पहल करते हुए मृतक के आश्रित को नौकरी के लिए ऑफर लेटर दिया ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment