(बोकारो) 2024 लोकसभा चुनाव में आजसू का ही होगा प्रत्याशी डॉक्टर लंबोदर महतो
- 06-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 6 दिसंबर (आरएनएस)। गोमिया के आजसू विधायक लंबोदर महतो ने जानकारी दी है कि वर्ष 2024 के चुनाव में लोकसभा क्षेत्र से आजसू का ही एनडीए प्रत्याशी होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी को अनावश्यक रूप से गलतफहीमी नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसद सीपी चौधरी का कार्यकाल बेमिसाल रहा है। कोविड के समय अपने मद से करोड़ों की राशि कोविड राहत कोष में देने के साथ विस्थापितो, ग्रामीणो, गरीबों को हक दिलाने के लिए वह दिन रात प्रयास करते रहे। उनके जबरदस्त जन संपर्क और जनसंवाद से गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में एनडीए काफी मजबूत हुआ है। अभी आजसू पार्टी ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा विधिवत नहीं किया है, लेकिन वर्तमान सांसद सीपी चौधरी एनडीए के प्रत्याशी हुए तो वर्ष 2019 में प्राप्त वोट से भी अधिक वोट से जीतेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा नेतृत्व गिरिडीह संसदीय क्षेत्र आजसू को देने पर सहमत है, लेकिन एक और सीट कुल दो संसदीय सीट प्राप्त करने के लिए भाजपा नेतृत्व से आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की बात चल रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...