(बोकारो)10 मार्च से अवर निबंधन कार्यालय चास का संचालन नये अनुमंडल कार्यालय के भू-तल से होगा
- 07-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 7 मार्च (आरएनएस)। पुराने चास अनुमण्डल कार्यालय परिसर में अवर निबंधन कार्यालय, चास (कमलडीह पुरानी पंचायत सचिवालय) संचालित था, जो पूर्व में ही भवन प्रमण्डल द्वारा निष्प्रयोजित घोषित किया गया है। भवन की स्थिति अत्यंत ही जर्जर होने एवं इसके खिड़की, दरवाजा, छत की जर्जर स्थिति, सुरक्षा का अभाव आदि के कारण निबंधन से संबंधित अति महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित नहीं है। साथ ही पुराने अनुमण्डल कार्यालय कार्यालय को नये भवन में हस्तांतरित होने के कारण पुराने अनुमण्डल कार्यालय परिसर असुरिक्षत हो गया है। आमजनों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ भी उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में आईआई0टी0 मोड़ के समीप नव निर्मित भवन में अनुमण्डल कार्यालय, चास संचालित हो रहा है।उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी जिला निबंधक का दायित्व होता है कि निबंधन से संबंधित सभी अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित रखा जाय। साथ हीं आम नागरिक, जो अपने निबंधन से संबंधित कार्यों के लिए कार्यालय आते हैं, उनकी भी सुरक्षा के साथ-साथ उन्हें मूलभूत नागरिक सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाय।फलस्वरूप जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 10. मार्च .2025 से अवर निबंधन कार्यालय, चास का संचालन नये अनुमण्डल कार्यालय के भू-तल से होगा।नये अनुमण्डल कार्यालय भवन में न केवल दस्तावेजों को सुरक्षित रखा जायेगा, बल्कि आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएँ यथा- शुद्ध पेयजल बिजली अच्छी शौचालय, बैठने की बेहतर व्यवस्था इत्यादि, जो नये भवन परिसर में उपलब्ध है, का लाभ भी मिलेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...