(बोकारो)2024 को पूर्ण मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा-गयाराम शर्मा

  • 25-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 25 अक्टूबर (आरएनएस)। माक्र्सवादी समन्वय समिति का बोकारो जिला कार्यालय सेक्टर 3/डी क्वाटर नश 664 में बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कॉशदिलीप तिवारी ने व संचालन जिला सचिव कॉश गयाराम शर्मा ने किया उक्त बैठक में सभी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को पूर्ण मजबूती के साथ लड़ा जाएगा सभी पंचायत कमिटियों को पूर्ण सक्रियता के साथ काम करने का निर्देश दिया गया तभी साम्राज्यवाद,पूंजीवाद,जातिवाद, क्षेत्रवाद साम्प्रदायिकवाद शक्ति हारेगा और समाजवाद की जीत होगी,बैठक में आगामी कार्यक्रम के लिए निम्नांकित निर्णय लिए गए 1 नवंबर को शहीद लीलू,हीरू, पटल बाउरी शहीद मेला जयतारा में हजारों कार्यकर्ता जुलूस के साथ जयतारा मेला कुच करेगी,2.विश्व ऐतिहासिक महान क्रांति दिवस 7 नवंबर 2023 को चंदनकियारी में सेमिनार आयोजित कि जायेगी,15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस सह वीर बिरसा मुंडा जयंती नया मोड़ बिरसा चौक में मनाई जाएगी,सर्वसम्मति से कॉश भरत लाल ठाकुर को संगठन विस्तार के लिए मासस बोकारो जिला उपाध्यक्ष मनोनित किया गया।मौके पर दिलीप ओझा, भरत लाल ठाकुर, अजीत महतो, साधुचरण महतो, भीम रजक,लाल मोहन रजवार,सुरेश महतो, बिरेन रजवार, जितून अंसारी, सुधामय शेखर, चिनिवास रवानी, मोश कमालुद्दीन अंसारी, पशुपति महतो,तपन सरकार, महादेव शर्मा, मोशअजीम, मोश समीउल्लाह इत्यादि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment