(बोकारो)21 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर होने वाली प्रदर्शन को लेकर भाजपा पार्टी की बैठक
- 20-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 20 दिसंबर (आरएनएस)। भाजपा जिला कार्यालय मे जिला पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष भरत यादव की अध्यक्षता में हुई। भरत यादव ने आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। 21 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर होने वाली प्रदर्शन पर कहा कि जिले के सभी 27 मंडलों के कार्यकर्ता हेमंत सोरेन की सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर अपना विरोध दर्ज करेगी। महामहिम राज्यपाल के ज्ञापन को जिला उपायुक्त को सौपा जायेगा। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता चेक पोस्ट से जिला मुख्यालय की और कूच करेंगे। जिस प्रकार हेमन्त सरकार 2019 में जनता से किये घोषणा पत्र पर सरकार बनाई । चार साल हो गए सरकार के न तो नियोजन नीति बनी न तो स्थानीय नीति। किसान,युवा ,महिला,पारा शिक्षक ,आगनबाड़ी सेविका सहायिका आज वादा खिलाफी के विरोध में सड़क से लेकर सदन तक अपना विरोध दर्ज कर रही। भाजपा के विधायक सदन पर उनके कियजे वादों पर आवाज उठाती हैं तो उन्हें बर्खास्त किया जाता हैं। राज्य में हिटलर साही की सरकार । 25 दिसंबर को स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सुसाशन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। बूथ स्तर से जिला स्तर तक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।बैठक में दिलीप श्रीवास्तव, कमलेश राय,अनिल स्वर्णकार, लीला देवी,अर्चना सिंह, सुरेंन्द्र राज,अशोक कुमार पप्पू, गौर रजवार,जयनारायण मरांडी, माथुर मंडल विनय आनंद,महेंद्र राय,विश्वनाथ दत्ता, राघवेंद्र उपाध्याय, डाक्टर परिंदा सिंह, मुकेश राय,विनोद महतो, रामलाल सोरेन,भैरव महतो मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...