(बोकारो)21 वर्षीय युवा क्रिकेटर ने फंदे से लटकर की आत्महत्या
- 14-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 14 नवंबर (आरएनएस)। जिले के हरला थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 9ए क्वार्टर नंबर 477 में सोमवार रात युवा क्रिकेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की पहचान बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ निवासी अभय कुमार (उम्र 21 वर्ष, पिता-शशि भूषण नाग) के रूप में हुई है. अभय बोकारो में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस भी कर रहा था.दिनभर मैच प्रैक्टिस करके आया था क्वार्टर बताया जाता है कि अभय ने दिन में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. इस दौरान उसने चास एसडीओ के साथ मैच की प्रैक्टिस भी की थी. इसके बाद वह अपने क्वार्टर गया. उसके क्वार्टर के बगल में रहने वाले एक सहपाठी ने जब उसे खाना बनाने के लिए आवाज दी तो उसे जवाब नहीं दिया. काफी देर तक जब अभय ने ज़बाब नही दिया तो उसके दोस्त ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अभय फांसी के फंदे से झूल रहा है.पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपाअभय के सहपाठी ने अगल बगल के लोगों और हरला थाना को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर हरला सर्किल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी प्रभाकर मुंडा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए चास अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. देर रात ही परिजन बोकारो पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि कॉल डिटेल व अन्य गतिविधियों की जानकारी एकत्रित की जा रही है. ताकि घटना के बारे पता लगाया जा सके.
Related Articles
Comments
- No Comments...