(बोकारो)21 वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला के निमित्त मेला कार्यालय का उद्घाटन समारोह संपन्न

  • 04-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 4 दिसंबर (आरएनएस)। स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा आयोजित 21 वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला के निमित्त मेला कार्यालय का उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ हुआ। मेला कार्यालय का उद्घाटन मंच के राष्ट्रीय मेला प्रमुख सचिंद्र कुमार बरियार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मालूम हो कि जिले में विगत 23 सालों से लगतार मेला का आयोजन हो रहा है। इसबार भी स्वदेशी मेला दिनांक 11 जनवरी से 19 जनवरी 2024 तक मजदूर मैदान,सेक्टर-4,बोकारो में लगने जा रहा है। जिसका की बोकारो के नागरिकों को बेसब्री से इंतजार रहता है ढ्ढ स्वदेशी मेला आयोजन तैयारी हेतू स्वदेशी मेला कार्यालय ष्ट-14, कौशल्या भवन, प्रथम तल, सिटी सेंटर, सेक्टर-4 रेमंड शो रूम के पीछे खोला गया है । सचिन्द्र कुमार बरियार,राष्ट्रीय मेला प्रमुख ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वदेशी मेला स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देती है ढ्ढ जिससे स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलता है ढ्ढ पुरे देश के छोटे-बड़े उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन स्वदेशी मेला में करते हैं और लोग जमकर खरीदारी भी करते हैं ढ्ढ उन्होंने मेला के सफल आयोजन की कामना भी की ढ्ढ उद्घाटन समारोह में अमरेंद्र कुमार सिंह ,क्षेत्रीय संयोजक, दिलीप वर्मा, प्रांतीय मेला प्रमुख, कुमार संजय, जिला संयोजक, अजय कुमार सिंह,विभाग प्रमुख, प्रमोद कुमार सिन्हा, जय शंकर प्रसाद, , ददन प्रसाद, दीपक शर्मा, सुरेश सिन्हा, उपेंद्र नारायण सिंह,अशोक रंजन, बिनोद चौधरी, अरविंद कुमार सिंह, सुजीत कुमार,मीडिया प्रभारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थें .




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment