(बोकारो)22 दिसंबर शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत बोकारो समाहरणालय पर धरना देने का निर्णय लिया आप पार्टी ने
- 21-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 22 दिसंबर (आरएनएस)। गुरुवार को स्थानीय परिसदन में इंडिया गठबंधन में शामिल घटक दलों की संयुक्त बैठक में 22 दिसंबर शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत बौकारो समाहरणालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया। संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ केंद्रीय नेतृत्व द्वारा देश भर में विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता ने की। बैठक में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्कलुसिव अलायंस में शामिल विभिन्न दलों के वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तानाशाही, मनमानी और अलोकतांत्रिक रवैया अपना रखा है। मोदी सरकार जहां विपक्ष को संसद से बाहर कर कई महत्वपूर्ण बिल निर्विरोध पास कर रही है, वहीं संसदीय परम्पराओं को ताक पर रख दिया है। वक्ताओं ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थानों की गरिमा गिराकर भाजपाई कब्जा जमाते जा रहे हैं। इसका देशभर में विरोध जरुरी है।सभी वक्ताओं ने एक स्वर में धरना को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में कांग्रेस के मनोज कुमार, कमरुल हसन, आफताब आलम, भाकपा के राजेन्द्र यादव, स्वयंवर पासवान, अब्दुल्ला अंसारी, माकपा के बीडी प्रसाद, आर बी सिन्हा, आम आदमी पार्टी के कुमार राकेश, झामुमो के संतोष रजवार, मंटू यादव, हसन इमाम, जाहिदा खातुन, निशा हेम्ब्रम, भाकपा माले के देवदीप सिंह दिवाकर, लोकनाथ सिंह, जे एन सिंह, राजद के घनश्याम चौधरी, कुंदन गुप्ता, मासस के दिलीप तिवारी के अलावा अन्य घटक दलों से पी के पांडेय, अशोक मिश्रा, सरोज चौधरी, नजीर अहमद आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...