(बोकारो)60 वर्षीय राजमिस्त्री का शव कुएं में मिला

  • 10-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 10 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के सोनाबाद गांव से पिछले दो दिनों से लापता 60 वर्षीय राजमिस्त्री दुखन महतो का शव शनिवार दोपहर गांव के समीप एक कुएं में मिला. कुएं में शव की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पिंड्राजोरा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. मृतक के पुत्र भोलानाथ महतो और राधेश्याम महतो ने बताया कि उनके पिता दो दिन पूर्व गांव में ही एक शादी पार्टी में गए हुए थे, उसके बाद घर नहीं लौटे. काफी खोजबीन करने के बावजूद उनका पता नहीं चल पाया. गांव के ही एक कुआं में उनका शव तैरता हुआ ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ लोगों ने आशंका जतायी कि जब वह शादी की पार्टी से लौट रहा होगा इसी दौरान जमीन से सटे इस कुएं में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई होगी. घटना की सूचना के बाद स्थानीय पूर्व जिला परिषद सदस्य संजय कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था की. पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment