(बोकाोर)केन्द्रीय मार्केट में शिविर लगाकर 80 महिला एवं पुरुषों का किया गया नि:शुल्क मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप का जांच

  • 31-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 31 दिसंबर (आरएनएस)। लायंस क्लब बोकारो थर्मल शाखा कि ओर से रविवार को डीवीसी केंद्रीय मार्केट में नि:शुल्क मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मेंलगभग 80 महिला एवं पुरुषों का नि:शुल्क मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप संबंधित जांच किया गया साथ ही दवा का भी वितरण नि:शुल्क किया गया।तकनीशियन सुचिता हाजरा ने किया। लायंस क्लब के अध्यक्ष शुशील सिंह ने कहा कि लायंस क्लब सामाजिक कार्य हमेशा करते रहती हैं। जिसके तहत आज हमलोगो ने ब्लड शुगर और उच्च रक्तचाप संबंधित जांच शिविर का आयोजन केन्द्रीय मार्केट में किया हैं । साथ ही कहे की अभी के समय में लोग व्यायाम करना, खेल कूद, सुबह में टहलना कम कर दिए हैं जो शरीर के लिए ठीक नहीं है। आधुनिक युग में लोग वयस्तता के कारण मेहनत भी बहुत कम ही कर पाते हैं। जिससे लोगो में मानसिक तनाव काफी हद तक बढ़ गया हैं।जिसके चलते लोगों में बहुत सारी बीमारियां उत्पन्न हो रहीं हैं। इसलिए वरिष्ठ लोगों के साथ साथ 40 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी समय समय पर चिकित्सीय सलाह और नियमित जांच करवाना चाहिए। ताकि बिमारी का पता चलने पर समय से बीमारी का उपचार अच्छे से हो सके। वहीं मौके पर क्लब के सचिव सुनील यादव, जोगेंद्र गिरी उर्फ बाबू लाल गिरी, भुनेश्वर प्रसाद साव, प्रकाश ठक्कर, संजय पासवान, जितेंद्र सिंह, एनपी सिन्हा, जितेंद्र गुप्ता, सहित अन्य लोग शिविर में मौजूद रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment