(बोकाोर)नए वर्ष में बोकारो जिलावासियों को मिलेगा मेडिकल कॉलेज का तोहफा -सांसद
- 31-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 31 दिसंबर (आरएनएस)। सांसद धनबाद पशुपति नाथ सिंह ने अपने आवासीय कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को आने वाले साल की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले साल बोकारो की जनता के लिए महत्वपूर्ण होगी ,बोकारो में बहुत दिनों से की जा रही मेडिकल कॉलेज की मांग पूरी होने जा रही है। मेडिकल कॉलेज की घोषणा की देरी होने पर मैंने जिला स्तरीय दिशा की बैठक में इस मामले को गंभीरता पूर्वक उठाया था,जिसके बाद से इस मामले को गति मिली । नए साल में सुख , संबृद्धि और उन्नति के पथ पर बोकारो ,धनबाद हो इसकी कामना है। 2024 का साल भाजपा का होगा ,निश्चित रूप से भाजपा पुन: मोदी जी के नेतृत्व मे केंद्र में सत्तारूढ़ होगी । 2024 में झारखंड की जनता को भ्रष्टाचार में लिप्त हेमंत सरकार से मुक्ति मिलेगी। फुटपाट दुकानदार संघ, बीएसएल के डिप्लोमाधारी कर्मचारियों ,और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सांसद को मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के लिए बधाई दी ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से भईया आर एन ओझा,कमलेश राय,अधिवक्ता एम पी श्रीवास्तव,अनिल सिंह,मनोज सिंह,अशोक कुमार वर्मा,विद्या सागर सिंह,अशोक कुमार पप्पू,शंकर रजक, मिर्गेंद्र प्रताप सिंह, नीरज कुमार,नागेंद्र पूरी ,रामू,आजाद,श्याम लोचन सिंह,अवधेश राय,विशाल गौतम,हर्ष ,अमित कुमार सिंह,हिमांशु ,सहित दर्जनों उपस्थित थे। इस आसय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी विद्या सागर सिंह ने दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...