(भाटापारा) भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने मैदान में जुआ खेलते 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • 18-Jul-25 10:07 AM

0 समाधान सेल की सूचना पर कार्रवाई, ?4600 नगद व ताश की 52 पत्तियाँ जब्त
भाटापारा, 18 जुलाई (आरएनएस)। थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने समाधान सेल से प्राप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम खोखली-सेमरिया मार्ग के किनारे मैदान में जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ?4600 नगद राशि एवं 52 पत्ती ताश जब्त की है। जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले में आम नागरिकों की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए समाधान सेल योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत प्राप्त सूचनाओं के आधार पर लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में समाधान सेल के हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर प्राप्त सूचना के आधार पर 17 जुलाई को भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. प्रहलाद यदू (27), निवासी सेमरिया
2. धनराज हबलानी (52), निवासी माता देवालय वार्ड, भाटापारा शहर
3. अमित जांगड़े (35), निवासी खोखली
4. देवराज यदू (23), निवासी सेमरिया
5. आनंद यादव (22), निवासी खोखली
6. सतीश साहू (20), निवासी धौराभाठा
7. नासिर खान (34), निवासी संत माता कर्मा वार्ड, भाटापारा शहर। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि की जानकारी मिले तो वह समाधान सेल के हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत सूचित करें। आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment