(भाटापारा) भाटापारा शहर में उठाईगिरी करने वाले मामले में 01 और आरोपी को किया गया गिरफ्तार

  • 18-Sep-25 02:53 AM

० पूर्व में उक्त मामले में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3,19,500 रकम किया गया था बरामद
० आरोपी द्वारा अपने अन्य 03 साथियों के सांथ मिलकर अंडरब्रिज भाटापारा के पास दिया गया उठाई गिरी की घटना को अंजाम
० ?5,00,000 रकम का नोट का एक बंडल चोरी कर हो गए थे आरोपी
० आरोपी से उठाईगिरी की गई रकम में से ?68,500 रकम किया गया बरामद
० प्रकरण में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल ?3,88,000 रकम बरामद करने मे मिली सफलता
भाटापारा, 18 सितम्बर (आरएनएस)। दिनांक 16.09.2025 को प्रार्थी सचिन सचदेव निवासी संत कंवर राम वार्ड भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसके द्वारा दिनांक 16.09.2025 को बैंक ऑफ़ बड़ौदा भाटापारा से करीबन 01:00 बजे चेक से कुल रकम ?9,95,000 (तीन बंडल रुपए) को निकालकर लैपटॉप वाली बैग में रखकर, अपने कंधे में लटका कर रखा गया था। जब वह घर पहुंचा तो देखा कि बैग में से ?5,00,000 रकम का बंडल नहीं था। तब सीसीटीवी चेक करने पर अंडरब्रिज के पास गुरु नानक होटल के सामने गाड़ी रोककर मोबाइल से बात करते समय किसी अज्ञात आरोपी द्वारा कंधे में लगे बैग के पीछे से ?5,00,000 बंडल को चोरी कर लिया जाना पता चला। कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 511/2025 धारा 303(2),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3,19,500 रकम बरामद किया गया था, किंतु प्रकरण में एक आरोपी अभी भी फरार था। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा गवाहों से पूछताछ एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यो के आधार पर प्रकरण में फरार एक अन्य आरोपी अनीश साहू को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर अपने अन्य 03 साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी से ?5,00,000 रकम उठाईगिरी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी से उठाईगिरी की गई रकम में से ?68,500 रकम बरामद किया गया है। इस प्रकार पुलिस द्वारा प्रकरण में शामिल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल ?3,88,000 रकम बरामद किया गया है। प्रकरण में आरोपी अनीश साहू को आज दिनांक 18.09.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपी- अनीश साहू उम्र 35 वर्ष निवासी शांति नगर संत कंवर राम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment