(भाटापारा-रायपुर) कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा में आयोजित मेला कार्यक्रम के दौरान होगी समुचित यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था
- 01-Feb-25 12:32 PM
- 0
- 0
भाटापारा-रायपुर, 01 फरवरी (आरएनएस)। कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा में आयोजित मेला कार्यक्रम के दौरान होगी समुचित यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस ने व्यवस्था बना ली है। इसके तहत-
(01) सिमगा भाटापारा तरफ से आने वाले समस्त भक्त गण अपने वाहन -1 स्टेडियम पार्किंग में पार्क करेंगे
(02) राष्ट्रीय राजमार्ग 130 से जिन भक्त जनों को ग्राम किरवई तरफ आगे जाना है वे शिव मंदिर चौक से डायवर्ट होकर बस्ती के बीच से होते हुए आगे जाएंगे।
(03) किरवई तरफ से आने वाले समस्त भक्तगण जिन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में जाना है वे किरवर्ई मोड़ से डायवर्ट होकर बस्ती के बीच से होते हुए शिव मंदिर चौक होकर जाएंगे
(04) कबीर पंथ कार्यक्रम गुरु निवास से शुरू होकर प्रवचन स्थल तक जायेगा।
(05) शिव मंदिर चौक कार्यक्रम स्थल मोड और मुख्य चौक में बेरिकेट रहेगा वहां से कोई भी वाहन लेकर प्रवचन स्थल तक नहीं जा पाएंगे भक्तगण सभी पैदल ही जाएंगे
(06) गुरु निवास और भोजन भंडारा से संबंधित सामान ले जाने वाले वाहनों को प्रशासन द्वारा पास दिया जा रहा है, उन वाहनो को कार्यक्रम स्थल एवं भोजन प्रबंध स्थल तक जाने की अनुमति रहेगी।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...