(भाटापारा-रायपुर) चाकू लेकर लोगों को आतंकित करने वाला गिरफ्तार
- 01-Feb-25 11:39 AM
- 0
- 0
भाटापारा-रायपुर, 01 फरवरी (आरएनएस)। दिनांक 31.01.2025 को प्रार्थिया द्वारा थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 31.01.2025 को उसका पति समान लेने दुकान गया था, कि इसी बीच आरोपी धीरज टंडन द्वारा पुरानी बात को लेकर उसके पति को गंदी गंदी गालियां देते हुए अपने हाथ में रखे एक लोहे का धारदार चाकू को लहरा कर जान से मारने धमकी देते हुए उसके पति पर हमला किया गया है। इसे देख प्रार्थीया द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा उसके साथ भी मारपीट किया गया, जिससे प्रार्थिया को चोंटे आई हैं। की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 65/2025 धारा 296,115(2),351(2) बीएनएस एवं 25,27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। कि प्रकरण में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी धीरज टंडन को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पुरानी बात को लेकर प्रार्थिया एवं उसके पति के साथ मारपीट करना एवं लोहे का धारदार चाकू दिखाकर उन्हें धमकी देना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 01.02.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है
आरोपी- धीरज टंडन उम्र 28 साल निवासी पंचशील नगर गुरुनानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...