
(भानुप्रतापपुर) दुर्गुकोंदल में 163 स्कूल भवनों की मरम्मत कार्य में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर अद्र्ध नग्न प्रदर्शन
- 07-Oct-25 10:08 AM
- 0
- 0
भानुप्रतापपुर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। दुर्गुकोंदल विकासखंड के 163 प्राथमिक ,माध्यमिक स्कूल, हाई स्कूल के जर्जर भवनों के मरम्मत के लिए 6 करोड़ 63 लाख रुपए स्वीकृत हुई थी,लेकिन ठेकेदार ने अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर उक्त कार्य को पूर्ण न कर व जिन कार्यों को किया है उसे गुणवत्ताहीन बनाए जाने के कारण दुर्गुकोंदल के युवकों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया... प्रदर्शनकारी युवकों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदारों ने मरम्मत कार्य मात्र 30 प्रतिशत ही किया है, ठेकेदारों ने भवन मरम्मत कार्य में लीपापोती कर 100 प्रतिशत मूल्यांकन कराकर पूरी राशि हजम कर लिया है। इसकी लिखित शिकायत और शासन प्रशासन की ध्यान आकर्षण हेतु 7 अगस्त 2025 को धरना प्रदर्शन और 19 अगस्त 2025 को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुर्गुकोंदल का घेराव किया गया था, लेकिन अबतक कार्यवाही नहीं की गई है। बल्कि प्रशासन के द्वारा मरम्मत में हुई गडबड़ी को दबाने की कोशिश की जा रही है। इसलिए आज दिनांक 07.10.2025 को ब्लाक मुख्यालय दुर्गुकोंदल में अद्र्धनग्न प्रदर्शन कर स्कूल भवन मरम्मत में गड़बड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग कर रहे है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...