(भानुप्रतापपुर) परिवहन संघ में नेताप्रतिपक्ष ने 5 वर्ष के आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया

  • 28-Sep-25 07:08 AM

भानुप्रतापपुर, 28 सितम्बर (आरएनएस)।  परिवहन संघ में नेता प्रतिपक्ष हरचरण सिंह रंधावा के नेतृत्व में परिवहन संघ के आम सदस्यों ने पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल के आय  व्यय की जानकारी के लिए संघ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा और 5 अक्टूबर तक आय व्यय की जानकारी न दिए जाने पर उचित फोरम में शिकायत करने की चेतावनी दी गई...।

इस अवसर पर लाली रंधावा, ललित अग्रवाल ,श्याम शुक्ला, ओम प्रकाश चौहान,संतोष परख,खुशीराम मरकाम, सचिन दुबे, संदीप बुलचा  ठाकुर ,नरेंद्र शर्मा ,तरनजीत सिंह सिद्धू,  अमन बल, राहुल शुक्ला,अर्जुन सैनी ,सुशील शर्मा , जगजीत फारमें,सुनील भंसाली आदि सदस्य उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment