(भानुप्रतापपुर) बीएसपी ,आरीडोगरी एवं सीएमडीसी मांईस में/स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर सांसद को सौपे ज्ञापन

  • 29-Sep-25 08:09 AM

भानुप्रतापपुर, 29 सितंबर (आरएनएस)। ग्राम कलवर बीएसपी के अंर्तगत देव मांईस, ग्राम कलवर की दूरी 5 कि.मी. ग्राम कच्चे 1 कि.मी. में गोदावरी मांईस और ग्राम भैंसाकन्हार 1 कि.मी. में सीएमडीसी मांईस क्रमश: उत्तर एवं पूर्व. पश्चिम दिशा में संचालित है जो कि हमारे ग्राम पंचायत भीरावाही तीनों मांईस प्रभावित क्षेत्रों में आता है। जिसका लालपानी से कृषि भूमि और पर्यावरण को प्रभावित कर रहा है। हमारे ग्राम भीरावाही के कई युवा, बेरोजगार है और काम की तलाश में अन्य राज्यों में पलायन कर इधर-उधर भटक रहे है। देखा जाता है कि मांईस में बाहरी लोगों को लाकर कार्य कराया जा रहा है और मांईस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम के युवाओं को काम पर नही रखा जाता है।
जिसके लिए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कांकेर लोकसभा सांसद को ज्ञापन सौंपा गया और निवेदन किया कि इस विषय पर विचार कर हमारे ग्राम भीरावाही के बेरोजगार युवाओं के प्रति सहानुभूति प्रदान करते हुए रोजगार दिलाने की मांग किया गया
०००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment