(भानुप्रतापपुर/कांकेर) इलेक्ट्रिक रेल सेवा की आज 100 वर्ष पूरे, अंतागढ़ रूट पर चली इलेक्ट्रिक गुड्स ट्रेन

  • 03-Feb-25 10:42 AM

भानुप्रतापपुर/कांकेर, 03 फरवरी (आरएनएस)। भारत में इलेक्ट्रिक रेल सेवा की आज 3 फऱवरी को 100वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस अवसर पर भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ रेल खंड पर आज इलेक्ट्रिक गुड्स ट्रेन चलाई गई. इसके साथ ही पूरा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (स्श्वष्टक्र) जोन इलेक्ट्रिफाई हो गया है.रायपुर डिवीजन के ्रष्ठक्ररू बजरंग अग्रवाल ने भानुप्रतापपुर में हरी झंडी दिखाकर विद्युत ट्रेन को अंतागढ़ के लिए रवाना किया. इस दौरान लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में ्रष्ठक्ररू बजरंग अग्रवाल ने बताया कि आज भारतीय रेल की विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूर्ण हो गए हैं. इस अवसर पर दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे विभिन्न आयोजन कर रहा है.उन्होंने कहा कि आज भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ के बीच विद्युत् रेल सेवा शुरू होने के साथ हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि पूरा स्श्वष्टक्र जोन विद्युतिकृत हो गया है. कार्यक्रम के दौरान रेल विकास निगम और रेल विद्युत् सेवा के अधिकारी भी मौजूद थे।
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment