(भानुप्रतापपुर-रायपुर) सुबह 11 बजे तक 40.42 प्रतिशत मतदान

  • 07-Nov-23 08:07 AM

भानुप्रतापपुर-रायपुर, 07 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में चल रहे मतदान में भानुप्रतापपुर सीट पर सुबह 11 बजे तक 40 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका था।
मिली जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर सीट में कुल 98587 पुरुष मतदाता तथा 104329 महिला मतदाता कुल 202916 मतदाता हैं। आज सुबह 11 बजे तक 39824 पुरुष तथा 42186 महिला मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का उपयोग किया था। इस तरह करीब 40.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का उपयोग किया था। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो रहा है। इसमें प्रथम चरण के तहत आज राज्य के कुल 90 सीटों में से 20 सीटों पर चुनाव हो रहा है। वहीं 17 नवंबर को द्वितीय चरण में शेष सीटों पर चुनाव होना है। 3 दिसंबर को मतगणना होगी और परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
डीके-
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment