(भिंड)गोविंद सिंह ने की फर्जी ऑडियो वायरल करने की शिकायतभिंड 6 नवंबर (आरएनएस)। नेता प्रतिपक्ष व लहर से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह ने फर्जी ऑडियो वायरल करने की शिकायत की
- 06-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भिंड। नेता प्रतिपक्ष व लहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह ने उनकी आवाज में फर्जी ऑडियो वायरल करने की शिकायत पुलिस से की है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि ऑडियो से उनकी छवि धूमिल हुई है। पुलिस ऑडियो की जांच कर रही है।भिंड की लहर विधानसभा से नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह कांग्रेस प्रत्याशी हैं। उनके नाम का एक ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें कांग्रेस के नेताप्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने रमेश कुशवाह (पूर्व सरपंच एवं जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी) असवार से अभद्र भाषा का प्रयोग कर संपूर्ण कुशवाह समाज का अपमान करना बताया गया है।ऑडियो वायरल करने के साथ साथ कहा गया है कि डॉक्टर गोविंद से वोट की चोट से बदला लेने का काम करें। जैसे ही यह ऑडियो गोविंद सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने लहर थाने के प्रभारी को आवेदन दिया और बताया कि उनका फर्जी ऑडियो वायरल कर उनकी छवि को धूमिल किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...