(भिंड)नहरों में पहुंचा चंबल बैराज का पानी,विधायक ने किया निरीक्षण

  • 04-Apr-25 12:00 AM

भिंड 4 अक्टूबर (आरएनएस)। चंबल बैराज से छोड़ा गया सिंचाई का पानी अब भिंड विधानसभा क्षेत्र की सीमा तक पहुंच चुका है। इससे भिंड और आसपास के 46 गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा और उनके खेतों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।भिंड विधानसभा सीमा में पानी पहुंचने के बाद विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह दबोहा और भटमासपुरा पहुंचे। यहां उन्होंने नहरों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को नहरों के गेट खोलने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को जल्द से जल्द पानी मिल सके।जल संसाधन विभाग ने भिंड क्षेत्र के किसानों की सुविधा के लिए चंबल बैराज से पानी लाने की पहल की है। इसके साथ ही, नहरों और सिंचाई सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार ने 18.70 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। यह राशि वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में शामिल की गई है। विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बजट से चंबल नहर प्रणाली का नवीनीकरण और आधुनिकीकरण किया जाएगा। इससे भिंड विधानसभा क्षेत्र की 46 में से 30 ग्राम पंचायतों को सीधा लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत 3.62 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे किसानों को सिंचाई के संकट से मुक्ति मिलेगी।विधायक कुशवाह ने कहा कि नहरों की जर्जर स्थिति के कारण पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाता था, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब इस बजट से इस समस्या का समाधान होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि कोटा बैराज से पानी आने पर खेतों में फसल लहलाएगी और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। जल्द ही सिंचाई कार्यों की शुरुआत की जाएगी, जिससे क्षेत्र के किसानों को सीधे लाभ मिलेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment