(भिंड)पूर्व विधायक रसाल सिंह बसपा में शामिल
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भिंड 16 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले से लहार में भाजपा से नाराज होकर पूर्व विधायक रसाल सिंह ने रविवार को इस्तीफा दिया। सोमवार को उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ले ली। अब वे बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले लहार विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।लहार में भाजपा का टिकट अंबरीश शर्मा को दिए जाने के बाद से नाराज चल रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रसाल सिंह ने रविवार को इस्तीफा दिया। उन्होंने शाम बहुजन समाज पार्टी जॉइनिंग का स्पष्ट संकेत दिए थे। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी का सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम लहार के बांके बिहारी मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने बीएसपी की सदस्यता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बीएसपी के प्रदेश प्रभारी सुनील बघेल व विशिष्ठ अतिथि के तौर पर ग्वालियर जोन प्रभारी दिलीप बौद्ध उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...