(भिंड)राजस्व कर्मचारी ने फांसी लगाकर दी जान
- 12-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भिंड 12 अगस्त (आरएनएस)। जिले के मेहगांव कस्बे में एक राजस्व विभाग के कर्मचारी ने घर अंदर फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। परिवार जनों ने जब फंदे पर झूलता हुआ देखा तो उपचार हेतु भिंड जिला अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पीएम कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुल्तान शर्मा (48 वर्ष) राजस्व विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। वे ग्वालियर रोड मेहगांव कस्बे के वार्ड नंबर चार में रहते थे।जनवरी महीने से उनका इलाज चल रहा था। छह जनवरी को उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके बाद से उनकी तबीयत लगातार खराब बनी हुई थी। इसी वजह से वे मानसिक तनाव में रहते थे।आज 11 अगस्त की सुबह वे घर के अंदर अपने कमरे में थे। जब वे सुबह देर तक कमरे से नहीं निकले तो उनके बेटे गोपाल शर्मा ने पिता के कमरे में जाकर देखा। गेट खोलकर देखा तो उनके पिता फंदे पर लटके हुए मिले। बेटे ने परिवार के और लोगों को बुलाया।परिजन फंदा काटकर उन्हें सीधे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पीएम हाउस में रखवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवारजनों को सौंप दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...