(भिंड)संविधान भाजपा के लिए किताब होगी हमारे लिए ग्रंथ है-सज्जन सिंह वर्मा

  • 10-Oct-23 12:00 AM

भिंड 10 अक्टूबर (आरएनएस)।प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भिंड जिले की अटेर विधानसभा में आयोजित संविधान बचाओ संकल्प सभा में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। वर्मा ने कहा कि भाजपा के लोग बाबा साहब अंबेडकर के लिखे संविधान को खत्म करना चाहते हैं, उसे बदलकर गोडसे की विचारधारा वाले संविधान को लागू करना चाहते हैं। लेकिन जब तक बाबा साहब के हम जैसे अनुयाई जिंदा है, तब तक हमारे संविधान को कोई बदल नहीं सकता। वर्मा ने कहा कि भाजपा के लिए संविधान मात्र एक किताब है लेकिन हमारे लिए संविधान गीता है, कुरान है, बाइबल है, गुरु ग्रंथ साहिब है। वर्मा ने कहा कि देश में भाजपा दलितों पर अत्याचार कर रही है, लगातार मध्यप्रदेश में दलितों पर अत्याचार हो रहे लेकिन भाजपा सरकार मूक दर्शक बनकर देख रही, देश का दलित और पिछड़ा समाज बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की रक्षा के लिए उठ खड़ा हुआ है।अटेर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए वर्मा ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे महान आत्मा बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य मिला। मेरा जीवन धन्य हो गया।संविधान बचाओ संकल्प महासभा में भाग लेने के लिए वर्मा ग्वालियर पहुंचे यहां से मुरैना होते हुए अटेर के रास्ते में वर्मा का जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया7 मालनपुर तथा गोहद में कार्यकर्ताओं ने मंच लगाकर वर्मा का स्वागत किया। वर्मा के काफिले में सैकड़ो गाडिय़ों सहित हजारों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए7 अटेर में संविधान बचाओं संकल्प सभा में जन सैलाब उमड़ पड़ा सभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुवे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment