(भिलाई)खुर्शीपार में शराब दुकान स्थानांतरण पर बवाल, रहवासियों और स्कूली बच्चों ने जताया विरोध

  • 25-Sep-25 10:20 AM

दुर्ग,25 सितंबर (आरएनएस):भिलाई के खुर्शीपार चौक क्षेत्र में शराब दुकान के स्थानांतरण को लेकर स्थानीय रहवासियों में नाराज़गी तेज़ हो गई है। विरोध की शुरुआत उस वक्त हुई जब पुरानी दुकान को हटाकर उसे नए स्थान पर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई, जो रहवासी इलाके से महज़ 200 मीटर की दूरी पर है। इस फैसले के खिलाफ क्षेत्रवासियों ने छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें स्थानीय स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर शराब दुकान शिफ्ट की जा रही है, वह पूरी तरह से रिहायशी इलाका है और इसके आसपास शासकीय स्कूल भी स्थित हैं। अभिभावकों और छात्रों ने विरोध जताते हुए कहा कि स्कूल के पास शराब दुकान होने से छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और उनकी सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है।

*पुलिस बल तैनात, कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश*

विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि स्थिति शांतिपूर्ण बनी रहे। पुलिस की निगरानी में प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, हालांकि लोगों में प्रशासन के फैसले को लेकर नाराज़गी बनी हुई है।

*विरोध की पृष्ठभूमि*

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी नेशनल हाईवे 53 के किनारे स्थित खुर्शीपार चौक पर मौजूद शासकीय विदेशी शराब दुकान का बजरंग दल और स्थानीय निवासियों द्वारा विरोध किया गया था। इसके बाद उस क्षेत्र में हत्या की एक घटना सामने आने के बाद जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने शराब दुकान को वहां से हटाने का निर्णय लिया।

हालांकि नई दुकान के लिए जब स्थान की तलाश की गई, तो रिहायशी क्षेत्रों से दूर कोई विकल्प उपलब्ध नहीं होने के कारण विभाग ने हाईवे किनारे ही एक अन्य दुकान किराए पर लेकर वहां शराब दुकान शिफ्ट करने की सहमति दी।

*विभागीय पक्ष*

मामले पर जिला आबकारी विभाग के सहायक आबकारी अधिकारी ने कहा कि जिस स्थान पर दुकान स्थानांतरित की जा रही है, उस पर स्थानीय लोगों की आपत्ति है। उन्होंने कहा कि विरोध को ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से चर्चा के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

*लोगों की मांग*

विरोध कर रहे स्थानीय नागरिकों की मांग है कि शराब दुकान को पूरी तरह रिहायशी क्षेत्र और स्कूलों से दूर किसी स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, जिससे बच्चों की सुरक्षा और सामाजिक माहौल प्रभावित न हो।

---




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment