(भिलाई) *भिलाई इस्पात संयंत्र में हो रही चोरी और भ्रष्टाचार को लेकर जांच की मांग*
- 29-Sep-25 04:20 AM
- 0
- 0
भिलाई, 29 सितंबर (आरएनएस)। आचार्य नरेंद्र देव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति ने भिलाई इस्पात संयंत्र में लंबे समय से जारी चोरी और भ्रष्टाचार के मामले को लेकर केंद्र सरकार से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष आर. पी. शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी और इस्पात सचिव को एक विस्तृत पत्र लिखकर संयंत्र में व्याप्त अनियमितताओं की जानकारी दी है।
शर्मा ने बताया कि हाल ही में संयंत्र में लोहा चोरी का मामला सामने आया, जिसमें सीआईएसएफ के जवानों ने लोहा चोरी करते हुए ट्रक को पकड़ लिया। इसके बाद प्रबंधन ने आरोपी ट्रांसपोर्टर कंपनी एचटीसी के दो सुपरवाइजर और तीन चालकों का गेट पास रद्द कर दिया तथा उन्हें संयंत्र से प्रतिबंधित कर दिया। हालांकि, इसके बाद ट्रांसपोर्टर कंपनी ने काम बंद कर दिया और अन्य प्रदेशों से आने वाले वाहनों की आवाजाही रोक दी, जिससे संयंत्र की गतिविधियों में बाधा आई है। समिति अध्यक्ष ने इस स्थिति को गैरकानूनी बताते हुए प्रबंधन पर दबाव बनाकर काम करवाने की आलोचना की है। उन्होंने बताया कि संयंत्र के लिए रेत की आपूर्ति हेतु ट्रक सेवा ली जाती है, लेकिन रेत लेकर आने वाले वही ट्रक लोहा लेकर वापस जा रहे थे, जो गंभीर सुरक्षा और प्रशासनिक चूक को दर्शाता है। आर. पी. शर्मा ने मांग की है कि इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए और संयंत्र प्रबंधन को चाहिए कि वह ऐसे ट्रांसपोर्टरों से संबंध तोड़कर ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया अपनाए ताकि दादागिरी से छुटकारा मिल सके। उन्होंने यह भी संदेह जताया कि ट्रांसपोर्टरों को किसी उच्च स्तरीय संरक्षण प्राप्त है, जो उनकी गैरकानूनी गतिविधियों को संभव बना रहा है। इस बीच, ट्रांसपोर्टर समूह की इस हड़ताल से संयंत्र की कार्यप्रणाली प्रभावित हुई है और इसका संयंत्र को कितना आर्थिक नुकसान हुआ है, इसकी भी जांच आवश्यक है। शर्मा ने कहा कि अगर प्रबंधन ने इस मामले में उचित कदम नहीं उठाए, तो उनके कार्यशैली पर भी सवाल उठेंगे।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...