
(भिलाई) आदतन बदमाश को पीट पीटकर कर ग्रामीणों ने उतारा मौत के घाट
- 07-Oct-24 10:22 AM
- 0
- 0
0-26 लोग हिरासत में
भिलाई, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। भिलाई के हथखोज शीतला पारा में कल देर रात एक आदतन बदमाश की ग्रामीणों ने पीट पीट कर हत्या कर दी है। इस मोबलींचिंग घटना के बाद हथखोज के इस इलाके में सन्नाटा पसर गया है। वही पुलिस ने इस मामले में देर रात से सुबह तक कुल 26 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है।
दुर्ग जिले के भिलाई तीन थाना क्षेत्र में कल रात समझौते के लिए बुलाई गई बैठक में ही बदमाश पुरेन्द्र उर्फ आशिक विश्वकर्मा की हत्या हो गई। दरअसल हथखोज निवासी आदतन बदमाश आशिक 4 अक्टूबर को जेल से छुटा था और हथखोज के ही शीतला पारा में 5 अक्टूबर को वहां के स्थानीय युवक बहादुर और प्रमोद से विवाद हो गया था। जिसके सुलह के लिए मृतक आशिक विश्वकर्मा को शीतला पारा के भगवान शंकर के मन्दिर के पास बुलाया गया था। इसी बीच फिर आशिक बहादुर और प्रमोद से उलझने लगा । इस विवाद में मोहल्ले के ही 25 से 30 लोगों ने मिलकर निगरानी बदमाश आशिक को लाठी डंडे से पिटा, वही आरोपी भी हथियार लेकर पहुँचा था। जिसे छीनकर लोगों ने मृतक पर ही हमला कर दिया। इस सामूहिक हमले में बदमाश युवक के सिर और गले में गम्भीर चोट आई जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई थानां पुलिस मौके पर पहुँची, और फिर शीतला पारा के 26 लोगों को हिरासत में लिया है।जिनमें 14 महिलाएं शामिल है। आज सुबह डॉग स्क्वायड के माध्यम से एरिया सर्च कराया और फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से सैम्पल कलेक्ट किया। घटना स्थल पर संघर्ष के निशान के रूप में लाठी डंडे, चप्पल ,कपड़े और खून के धब्बे भी मिले है।इस मॉबलीचिंग के मामले में पुलिस घटना के कारण का फिलहाल पता लगा रही है। फिलहाल हथखोज में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है। वहीं दुर्ग एडिशनल एसपी सुखनन्दन राठौर ने बताया कि मृतक के खिलाफ पुरानी भिलाई थाने में 17 मामले दर्ज थे। आदतन बदमाश के कारण क्षेत्र में दहशत था,, कल देर रात भी आने साथियों को लेकर हथखोज पहुंचा था। कल रात भी वह अपने 7 -8 दोस्तों के साथ हथखोज के शीतला पारा पहुंचा और थोड़ी दूर पर शराब भी पी। लेकिन समझौता बैठक के दौरान गाली गलौज करने लगा। स्थानीय लोगों ने काफी देर बर्दाश्त करने के बाद आशिक और उसके दोस्तों पर हमला बोल दिया। मौके से आशिक के साथी भाग फरार हो गए। आशिक को ग्रामीणों ने दबोच लिया और बेदम पीटा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पिछले महीने ही ग्राम जरवाय में हुई एक घटना के बाद पुलिस ने आशिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...