(भिलाई) इस्पात संयंत्र में कर्म शिरोमणि सम्मान से निखरी प्रतिभा, गैर संकार्य विभाग के कार्मिक हुए पुरस्कृत
- 30-Sep-25 02:37 AM
- 0
- 0
भिलाई।
भिलाई रायपुर, 30 सितम्बर (आरएनएस)। इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने कार्यस्थल पर नवाचार, संसाधनों के उत्कृष्ट उपयोग और उच्चतम स्तर की सुरक्षा संस्कृति को बनाए रखते हुए संगठनात्मक लक्ष्यों की प्राप्ति में विशेष योगदान देने वाले कार्मिकों को ''कर्म शिरोमणि पुरस्कारÓÓ से सम्मानित किया। यह पुरस्कार प्रतिमाह उन कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है, जो तकनीकी और प्रक्रियागत अनुशासन में असाधारण दक्षता और प्रतिबद्धता का परिचय देते हैं।गैर संकार्य विभाग से इस बार सम्मानित होने वाले कार्मिकों में श्री नारायण प्रसाद लोवंशी (सेक्शन एसोसिएट, नगर सेवाएं), खीरू प्रसाद (प्रशासनिक सहयोगी, नगर सेवाएं), रविन्द्र सिंह (इंजीनियरिंग एसोसिएट, नगर सेवाएं), त्रिजीत मुखर्जी (कनिष्ठ इंजीनियरिंग एसोसिएट, नगर सेवाएं), दिलीप कुमार कोल्हे (कनिष्ठ इंजीनियर, नगर सेवाएं), अरविन्द सेनगुप्ता (ऑफिस एसोसिएट, मानव संसाधन), नेमीचन्द साहू (तकनीशियन एसोसिएट, नगर सेवाएं), सुश्री एल. लक्ष्मी रानी (प्रशासनिक सहयोगी, मानव संसाधन) और श्री के. देवराजू (सेक्शन एसोसिएट, अधिगम एवं विकास) शामिल हैं।सम्मान स्वरूप विजेताओं को उत्कृष्टता प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह, कार्मिक की पत्नी/पति के लिए प्रशंसा पत्र और मिठाई का पैकेट प्रदान किया गया। इसके साथ ही विजेताओं की तस्वीरें उनके विभागीय नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएंगी।कार्यक्रम में कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जे.एन. ठाकुर, कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) ए.बी. श्रीनिवास तथा महाप्रबंधक प्रभारी (अधिगम एवं विकास) संजीव श्रीवास्तव ने कार्मिकों को सम्मानित किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने पुरस्कृत कार्मिकों की सहयोगात्मक कार्यशैली और सुरक्षित कार्य संस्कृति की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी इसी प्रकार कार्य करने और सहकर्मियों को प्रेरित करने का आह्वान किया।इस अवसर पर महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) महेन्द्र कुमार साहू, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं-उद्यानिकी) डॉ. नवीन कुमार जैन, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सौमिक डे, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) . चन्द्रशेखर सिंह, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) रवि कुमार फूले, आर. गर्ग, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) जमल पाषा खान, पूरण सिंह सिदार, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन-गैर संकार्य एवं खदान) नरेन्द्र इंगले, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन-गैर संकार्य) सुश्री जया रॉय एवं वरिष्ठ प्रबंधक (नगर सेवाएं) मृदुल गुप्ता उपस्थित रहे
Related Articles
Comments
- No Comments...