(भिलाई) ए आई में विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर 8 लाख रूपये वसुली, आरोपी गिरफ्तार

  • 04-Oct-25 03:30 AM

० प्रार्थिया को डराकर कर ऐठता था रकम, नहीं देने पर देने लगा जान से मारने की धमकी
भिलाई, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। पुरानी भिलाई थाने में प्रार्थिया द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। आरोपी उमाशंकर भारती द्वारा प्रार्थिया को  ब्लैकमेल कर 8 लाख रूपये देने के बाद भी और पैसे की मांग कर रहा है नही देने पर व्हाटसप एवं इस्टाग्राम में फोटो को एआई एप्प में डाल के विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है। रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध कमांक 377/2025 धारा 308 (2) बीएनएस कायम किया गया है पेट्रोलिंग टीम के साथ आरोपी के दिये गये पते पर दबीश दिया गया जो घर पर उपस्थित नहीं मिले आसपास के लोगो से पूछताछ करने पर पता चला कि उमाशंकर को साहू होटल में चाय पीते देखा गया है। तत्काल पुलिस टीम साहू होटल के पास पहुंचकर आरोपी उमाशंकर भारती को पकड़कर हिरासत में लेकर थाना लाये जिसे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी उमाशंकर भारती उर्फ दादु उम्र 27 साल निवासी ग्राम उमदा पुरानी मिलाई जिला दुर्ग को दिनांक 04.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, आरक्षक अरविन्द मेढे, आरक्षक संजय मनहरे, बंटी सिंह, राजकुमार सिंह, ईश्वर भारद्वाज का उल्लेखनीय भूमिका रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment