(भिलाई) ओमनगर में हुई मासूम की हत्या का खुलासा, सगा चाचा निकला हत्यारा

  • 07-Apr-25 02:55 AM

भिलाई, 07 अप्रैल (आरएनएस)। थाना मोहन नगर क्षेत्र में मासूम बालिका के अपहरण व हत्या के मामले को एन्टी क्राईम एण्ड सायबर युनिट दुर्ग एवं थाना मोहन नगर की टीम ने  सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने मृत बालिका के चाचा को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी भतीजी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी।
बता दें कि दिनांक 06.04.2025 केे करीबन सुबह 8 बजे 06 वर्षीय बालिका जो ओम नगर स्थित अपने घर से कन्या भोज हेतु अपनी बुआ के घर पड़ोस में गई थी वो 10 बजे तक अपने घर वापस नहीं आई। जिसपर उसके परिजन आस-पास पता तलाश करने लगे जिसका पता नहीं चलने पर परिजनों द्वारा इसकी सूचना थाना मोहन नगर में दी गई। थाना मोहन नगर में धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध अपहृता की पता-तलाश किया  जा रहा था इसी दौरान करीबन शाम 07 बजे प्रार्थी के पड़ोस में खड़े काले रंग की जेस्ट कार क्रमांक सीजी-11 एएक्स2219 के सीट के नीचे  बालिका के पड़े होने की सूचना मिली। जिसपर पिडि़ता को तत्काल शासकीय अस्पताल दुर्ग ले जाया गया जहॉ डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद बालिका की मृत्यु होना बताया। उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) द्वारा घटना के आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुये थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग,  चिराग जैन (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक हेमप्रकाश नायक एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्ग अजय कुमार सिंह (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक शिव चंद्रा के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानें की एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। गठित विशेष टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर बारीकी से जांच किया और संदेही मृत बालिका के सगे चाचा को गिरफ्तार किया तथा कड़ाई से पुछताछ किया तो आरोपी ने अपनी भतीजी की हत्या करना स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है बालिका को अपने मकान के ऊपर वाले रूम में ले जाकर अनाचार कर अपने आप को बचाने के लिए बालिका की हत्या कर पड़ोसी की खड़ी कार के सीट के नीचे रख दिया था। उसने यह भी बताया कि उसका पड़ासी से विवाद था तथा उसने अपने पड़ोसी को फंसाने की नीयत से भतीजी की हत्या कर पड़ोसी की कार में रख दिया था। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1), 64(2द्घ), 65(2), 66, 238्र बीएनएस, पाक्सो एक्ट की धारा 6 जोड़ कर आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment