(भिलाई) खुर्सीपार में नाबालिक युवक पर कटर से हमला, आरोपी फरार

  • 23-Dec-24 05:57 AM


भिलाई, 23 दिसंबर (आरएनएस)। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के तेलहा नाला के पास एक नाबालिक युवक पर कटर से हमला किया गया। यह घटना गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम के दौरान हुई, जब आरोपी और नाबालिक युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई।
बताया जा रहा है कि आरोपी और नाबालिक युवक शेख अखिल आपस में दोस्त थे। विवाद के बाद आरोपी युवक शेखर ने कटर से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। घायल नाबालिक युवक शेख अखिल को गंभीर हालत में लोग सुपेला अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है।
खुर्सीपार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी शेखर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment