(भिलाई) गांधी-शास्त्री जयंती पर परिचर्चा का आयोजन सम्पन्न
- 02-Oct-23 11:41 AM
- 0
- 0
भिलाई, 02 अक्टूबर (आरएनएस)। लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रतिष्ठान एवं आचार्य नरेंद्र देव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन सोमवार की सुबह किया गया। शुरुआत में अतिथियों व उपस्थित सभी लोगों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा सेक्टर में 'संविधान एवं वर्तमान राजनीतिÓ पर आयोजित इस परिचर्चा में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी का हमेशा अपमान किया है, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत उनके चश्मा एवं तस्वीर को शौचालय में लगा दिया गया था। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने जनहित याचिका लगाई तो कोर्ट में पक्ष में फैसला दिया और सारे प्रदेश में इसका पालन नहीं किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्व विधायक व वरिष्ठ समाजवादी नेता प्रदीप चौबे ने कहा कि गांधी किसी एक देश के लिए नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए आए थे और गांधी को समझना आज भी अबूझ पहेली की तरह है। आज भले ही गांधी सशरीर हमारे बीच नहीं है किंतु 120 देशों में गांधी आज भी जिंदा है। उनके विचारों को आत्मसात करने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अगली पीढ़ी को सोचना है कि उन्हें संकीर्ण धर्म को लेकर चलना है जिससे अलगाव की स्थिति निर्मित होती है या फिर संविधान को जो उन्हें बराबरी का दर्जा प्रदान करता है। एडवोकेट जमीन अहमद ने कहा कि गांधी और शास्त्री के मार्गदर्शन का ही प्रतिफल है कि देश में आजादी के बाद संविधान और राजनीति में समन्वय हो सका। उन्होंने कहा कि कर्तव्य अगर सही दिशा में है तो अधिकार अपने आप मिल जाते हैं, बस केवल रास्ता संघर्ष का है। संचालन करते हुए संयोजक एवं संस्थापक अध्यक्ष आर पी शर्मा ने कहा कि देश में श्रम के अवमूल्यन को बचाने गांधी और आम आदमी को दो वक्त की रोटी मुहैया कराने में शास्त्री का योगदान नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने हरित क्रांति और महात्मा गांधी के अन्य कार्यों का भी उल्लेख किया। सभा को श्रमिक नेता प्रमोद मिश्रा और बीएन सिंह में भी संबोधित किया। प्रारंभ में प्रीत शर्मा ने काव्य पाठ किया। आभार सहदेव देशमुख ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में डीपी सिंह, शिवकुमार प्रसाद, जीवनंदन राय, जयकुमार पासी, देवदास, एमआर रजक, एसके सोनी, एसजे कुरैशी, सत्यनारायण गुप्ता, सजपा (चंद्रशेखर) के महासचिव नंदकिशोर साहू, रेखा शर्मा, जीनत परवीन, अनीता सिंह, रंजुता दास, मंजुला नायक, माया सिंह, सिमरन सिंह, रमेश भगत, राजकुमार सिंह, शमशेर आलम, अरविंद यादव, सुभाष चौधरी, सुनीता दत्त, शेफाली दत्त, कामिनी कुंटे और राजलक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...