(भिलाई) गीतवितान कला केन्द्र को मिला रवीन्द्रनाथ टैगोर एक्सीलेंस अवार्ड

  • 16-Oct-25 03:27 AM

भिलाई, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ भिलाई की प्रशिक्षण एवं रवीन्द्र संस्कृति पर कार्यरत संस्था गीत वितान कला केन्द्र (स्कूल आफ परफारमीग आटर्स ) को शांतिनिकेतन बोलपुर पश्चिम बंगाल में रवीन्द्रनाथ टैगोर एक्सीलेंस अवार्ड 2025 मे सम्मानित किया गया । संस्था द्वारा समिति के आठ सदस्य गण को सेवा शांति निकेतन उत्सव 2025 में कला एवम् रवींद्र सस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु रवीन्द्रनाथ टैगोर एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया । जिसे भारत सेवा संघ के प्रमुख महाराज स्वामी अदवैतानन्दजी , विश्व भारती विश्वविद्यालय बोलपुर शांति निकेतन क्रीड़ा अधिकारी तापोश सान्याल, ओडिशी नृत्य गुरु अपूर्व चक्रवर्ती  के द्वारा प्रदान किया गया । सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र,  मोमेंटो एवं गुरूदेव रवीन्द्रनाथ की मूर्ति प्रदान किया गया । सम्मान समारोह के साथ गीत वितान कला केन्द्र के सदस्य गण ने ग्रामीण पून निर्माण विभाग अध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार घोष विश्व भारती विश्वविद्यालय शांति निकेतन से सौजन्य मुलाकात किया एवं कला भवन, संगीत भवन, उत्तरायण गृह,  विश्व विद्यालय प्रांगण, शांति निकेतन क्षेत्र का भ्रमण किया । प्रतिवर्ष अनुसार यह आयोजन दक्षिण कोलकाता क्रीड़ा एवं संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित किया गया ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment