(भिलाई) चोरी के प्रकरण में 02 अपचारीयों को किया गया गिरफ्तार

  • 22-Oct-25 03:50 AM

०  रिमाण्ड प्राप्त  कर संप्रेक्षण गृह भेजा गया
भिलाई, 22 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रकरण सदर के प्रार्थी द्रोणाचार्य साहू साकिन नेवई भाठा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 15.10.2025 को शाम 04.00 बजे यह अपने पत्नी एश्वर्या साहू के साथ घर में ताला लगाकर ग्राम कांदुल जिला बालोद चले गए थे। दिनांक 17.10.2025 को रात्री 11.00 बजे से 18.10.2025 के सुबह 07.00 के मध्य कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर घर में रखे सिलाई मशीन, ञ्जङ्क, गैस सिलेंडर, लोहा काटने का मशीन 02 नग मिक्सी, चार नग बिछिया कुल कीमती 23,000/- रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों का पता तलाश दौरान दो अपचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार कर चोरी के सामान को आपस में बटवारा करना, बटवारे में अपचारी बालक 01 को ञ्जङ्क, सिलेंडर, कटर व चांदी की बिछिया एवं अपचारी बालक 02 को सिलाई मशीन मिक्सर ग्राइंडर, कटर मिलना बताए जाने से धारा 23 (2) साक्ष्य अधिनियम अंतर्गत मेमोरंडम तैयार कर अपचारी बालक 01  से ञ्जङ्क सिलेंडर कटर एवं अपचारी बालक 02 से सिलाई मशीन] मिक्सर ग्राइंडर] कटर जब्त कर अपचारियों द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करा पाए जाने से दिनांक 21.10.2025 को क्रमश: 21.30 एवं 21.40 बजे गिरफ्तार न्यायिक रिमांड प्राप्तर कर संप्रेक्षण गृह पुलगावं जिला दुर्ग भेजा गया । इस कार्यवाही में थाना नेवई प्रभारी उपनिरीक्षक कमल सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र तारम,   प्र0आर0 1117 लक्ष्मी कांत रावटे, आर0 1603 रवि बिसाई का सराहनीय योगदान रहा।
अपराध क्रमांक 328/2025 धारा 331(4), 305(ड्ड), 3(5) क्चहृस्    
अपचारी बालक 01  
अपचारी बालक 02      
जप्ती :- ञ्जङ्क, सिलेंडर, 2 कटर मशीन व चांदी की बिछिया सिलाई मशीन मिक्सर ग्राइंडर,




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment