(भिलाई) टाइफाइड के संभावित मरीज मिलने पर महापौर पहुंची पुरैना

  • 19-Nov-24 12:43 PM

भिलाई, 19 नवम्बर (आरएनएस)। पुरैना वार्ड 38 में टाइफाइड के संभावित मरीज होने की सूचना पर महापौर शशि सिन्हा और एमआईसी मंगलवार को वार्ड भ्रमण किए। उन्होंने जल भराव की स्थिति को देखा। स्थानीय लोगों से बातचीत की। महापौर शशि ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दी।
भ्रमण के दौरान नागरिकों से बातचीत में खुलासा हुआ कि वार्ड 38 में बुखार के मरीज लगातार बढ़ रहे है। मच्छर का प्रकोप भी बढ़ा है। टाइफाइड की शिकायत आ रही है। महापौर शशि सिन्हा परिषद के सद्स्यों के साथ निचली बस्ती और बस्ती के गंदा पानी के जमावड़े वाले क्षेत्रों का भ्रमण भी की। उन्होंने पानी की जांच समेत ऐसे स्थानों की साफ सफाई के निर्देश दिए जहा गंदा पानी जमा हो रहा है। इस दौरान एमआईसी जहीर अब्बास, संजू नेताम, अनिल देशमुख, डॉ. सीमा साहू, ममता यादव, पार्षद पार्वती महानंद आदि उपस्थित थे। वही निगम की ओर से प्रभारी सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता, प्रभारी उपअभियंता गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी बृजेन्द्र परिहार, स्वच्छता निरीक्षक अमित चंद्राकर उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग को दे सूचना
ठंड की वजह से क्षेत्र में मच्छर का प्रकोप बढ़ा है। महापौर ने जन स्वास्थ्य विभाग को दवा का छिड़काव करने निर्देश दिए है। वहीं स्वास्थ्य विभाग को डोर टू डोर सर्वे करने पत्र लिखने का निर्देश दिया है।
स्कूल पहुंची महापौर
पुरैना वार्ड 38 के निरीक्षण के दौरान महापौर शशि सिन्हा शा. स्कूल भी पहुंची। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से चर्चा की। शिकायत पर निर्देश दिए कि स्कूल के पीछे गंदा पानी के जमावड़े को जल्द से जल्द निकासी कराने निर्देश दिए। साथ ही अस्थाई साधन तैयार करने कहा। उन्होंने स्कूल के आस पास दवा छिड़काव के निर्देश भी दिए।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment