
(भिलाई) टायर फटने से केमिकल लोडेड मिनी ट्रक सड़क पर पलटा, दुर्ग छोर पर लगा लंबा जाम
- 13-Sep-25 12:08 PM
- 0
- 0
भिलाई, 13 सितंबर (आरएनएस)। भिलाई कुम्हारी थाना क्षेत्र के टायर फटने से केमिकल का टेंडर लोड मिनी ट्रक सड़क पर पलट गया इससे देखते ही देखते फोरलेन सड़क के रायपुर - दुर्ग छोर पर लंबा जाम लग गया। मिनी ट्रक के पलटने के साथ ही टेंकर फूट पड़ा और उसमें रखा केमिकल सड़क से होते ही नजदीक के रहवासी क्षेत्र खारुन ग्रीन कॉलोनी तक फैल गया घर के नजदीक ज्वलनशील केमिकल फैल जाने से रहवासी खौफजदा हो गए। पुलिस और नगर पालिका प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घंटे भर तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही यह घटना आज फोरलेन सड़क पर कुम्हारी क्षेत्र के खारुन ग्रीन कॉलोनी के पास हुई। मिनी ट्रक सीजी 04 एलएफ 7015 रायपुर से दुर्ग की ओर जा रही थी। मिनी ट्रक के पीछे डाले पर केमिकल से भरा टेंकर लोड था। चालक गुलाब साहू और हेल्पर इमरान ने बताया कि मिनी ट्रक के डाला में साबुन बनाने में इस्तेमाल आने वाली केमिकल से भरा टेंकर था अचानक टायर फटने से मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई ट्रक के पलटते ही पीछे डाले पर रखा टेंकर लुढ़ककर सड़क पर जा गिरा इसके चलते टेंकर का केमिकल सड़क से लेकर समीप के खारुन ग्रीन कॉलोनी तक फैल गया। इससे कॉलोनी के लोगों में अनहोनी के अंदेशे से खौफ पसर गया वहीं देखते - देखते कुम्हारी की ओर लंबा जाम लग गया कुम्हारी थाना प्रभारी योगेश्वर वर्मा ने बताया कि खबर मिलते ही सहित कुम्हारी थाने पुलिस और ट्रेफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की सूचना पर नगर पालिका की टीम भेजकर सड़क से लेकर कॉलोनी तक फैले केमिकल पर रेत की परत डलवा दी इसी दौरान ट्रेफिक पुलिस ने भी जरुरी संसाधन का उपयोग करते हुए सड़क पर पलटी मिनी ट्रक को उठाकर साइड लगा दिया
0
Related Articles
Comments
- No Comments...