(भिलाई) दो दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का उद्घाटन

  • 07-Oct-23 02:45 AM

भिलाई, 07 अक्टूबर (आरएनएस)।  छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ द्वारा आयोजित आचार्य पंडित प्रेम नारायण की स्मृतिमें दो दिवसीय योगासन प्रतियोगितासेक्टर 6 सांई मंदिर में प्रात: 11 बजे एन के बंछोर अध्यक्ष ओए भिलाई इस्पात संयंत्र के हाथों उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर प्रकाश परिहार वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अरूण पंडा एवं अध्यक्षता अशोक महेश्वरी अध्यक्ष योग लंगर समिति एवं डी के मोहंती एचआर निको गु्रप के अतिथि में प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम सरस्वती माता, गुरू निरंजन नंद स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में नरेन्द्र बंछोर ने कहा कि हम सबका दायित्व है कि हम अपने बच्चों को योग से जोड़े इससे मन चित और जीवन में परिवर्तन आता है। जिससे पूरे जीवन भर हम बिना किसी रूकावट के अच्छे से जी सकते है। हम आपके योग के साथियों को आमंत्रित करते है। कि हमारे ही कुछ बढ़चढ़ कर आपको अपने एसोसिएशन के माध्यम से आपको योग सेंटर स्थापित करने में बीएसपी के तमाम जो भवन है जिसमें पुनउद्वार कर योग के यहां की जीवन शैली में ढालने हेतु आपका सहयोग लेंगे।
इस अवसर पर प्रकाश परिहार ने भी योग के संबंध में विस्तृत चर्चा की विशेषअतिथी डी के मोहंती एचआर निको गु्रप ने भी अपनी बात योग के संबंध में योग जीवन के महत्व की चर्चा की। योग प्रतिभागी के रूप में बिलासपुर बेमेतरा बालोद राजनांदगांव दुर्ग भिलाई कवर्धा  रायपुर के 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें बच्चों के वर्ग में 9 से 14 वर्ष बालिका में 10 से 15 द्वितीय वर्ग में 14 से 19 बालक 15 से 20 वर्ष तृतिय वर्ग में 19 से 20 छात्र 20 से 28 वर्ष के मध्य भाग ले रहे है। अतिथियों के सामने बहुत सारे योग आशन का प्रदर्शन कर किया गया।
इस प्रतियोगिता का समापन 8 अक्टूबर 3 बजे राधे गोविंद वाजपेयी अध्यक्ष केडाई भिलाई दुर्ग चेयरमैन के मुख्यअतिथि में संपन्न होगा। जिसमें अध्यक्षत अशोक महेश्वरी, समाजसेवी हेमत शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूण पंडा अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment