(भिलाई) नकली जेवर से असली ज्वेलरी की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
- 11-Jul-25 06:23 AM
- 0
- 0
भिलाई, 11 जुलाई (आरएनएस)। भिलाई के पावर हाउस और सर्कुलर मार्केट में स्थित दो प्रमुख ज्वेलरी दुकानों से नकली जेवर के बदले असली आभूषण हासिल करने वाले ठग को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी की पहचान नरेन्द्र नंदलाल महेश्वरी के रूप में हुई है, जिसे छावनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 10 ग्राम और 5 ग्राम वजनी दो चांदी के सिक्के जब्त किए गए हैं। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छावनी थाना प्रभारी के अनुसार, सहेली अलंकरण (पावर हाउस सर्कुलर मार्केट) के संचालक मनोज जैन और न्यू अभिषेक ज्वेलर्स (भिलाई सर्कुलर मार्केट) के संचालक पवन कुमार सोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति अलग-अलग समय पर उनकी दुकानों में आया और असली ज्वेलरी के बदले नकली आभूषण देकर उन्हें ठग लिया। आरोपी ने पहले खुद को राजेश पाठक (65 वर्ष) बताया और दुकानदारों को विश्वास में लेकर एक सोने की अंगूठी और चांदी के सिक्के सौंपे। बदले में दुकानदारों ने उसे असली सोने के टॉप्स और अन्य आभूषण दे दिए। बाद में जब ज्वेलरी की जांच की गई तो वो नकली निकली। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान की गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने धोखाधड़ी की बात कबूल की और यह भी स्वीकार किया कि उसने अपना असली नाम छिपाकर झूठी पहचान बनाई थी। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है कि क्या इस तरह की और वारदातों में भी आरोपी शामिल रहा है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...