
(भिलाई) पत्रकार संतोष यादव का निधन
- 03-Oct-25 03:07 AM
- 0
- 0
भिलाई, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के वरिष्ठ पत्रकार भिलाई तीन निवासी संतोष यादव को दिल का दौरा पडऩे से दुखद निधन हो गया. तबियत बिगडऩे पर उन्हें तत्काल बीएमशाह अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक प्रयास के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सके. संतोष यादव स्टील सिटी प्रेस क्लब के सचिव भी थे. सादर नमन संतोष भईया. आगे की कार्यक्रम की जानकारी आपको दी जाएगी. अन्य जानकारी न्यू प्रेस क्लब के महासचिव खिलावन सिंह चौहान से लें सकते है. वे उनके निवास के पड़ोसी है.
०
Related Articles
Comments
- No Comments...