
(भिलाई) बंछोर बने पांचवीं बार बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएश न के अध्यक्ष,
- 20-Sep-25 01:45 AM
- 0
- 0
० चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज कर बनाया
भिलाई, 20 सितम्बर (आरएनएस)। नरेंद्र कुमार बंछोर भिलाई स्टील प्लांट के ऑफिसर्स एसोसिएशन के लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष बनाकर एक रिकॉर्ड कायम किया है। अध्यक्ष पद पर कुल 2123 वोट पड़े। इनमें से एन के बंछोर को 1570 और इनके प्रतिद्वंदी कुलमी को 547 वोट मिले। इस प्रकार बंछोर ने 1023 वोटों से बंपर जीत हासिल की। रात करीब पौने 3 बजे रिजल्ट घोषित किया गया। विदित हो की राष्ट्रीय स्तर पर एन.के बंछोर वर्तमान में सेफी के चेयरमैन और एनसीओए के वर्किंग प्रेसिडेंट हैं। आज दिन भर उन्हें बधाई देने का तांता लगा रहा। बंछोर ने बीएसपी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्होंने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसके लिए मैं हमारे साथियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। हमारे साथियों ने जिन मुद्दों के लिए हमें चुना है हम उन मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेंगे और उन समस्याओं का शीघ्र समाधान करेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...