
(भिलाई) बीएसपी-सीएसआर की पहल से ग्राम पुरई एवं कुगदा के विद्यालयों में निर्मित डोम शेड का हस्तांतरण
- 18-Oct-25 12:34 PM
- 0
- 0
भिलाई 18 अक्टूबर (आरएनएस)। इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में सराहनीय पहल की है। जिसके अंतर्गत ग्राम पुरई एवं कुगदा स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में डोम शेड का निर्माण आर.ई.एस. (रूरल इंजीनियरिंग वर्कशॉप) के माध्यम से कराया गया। इन शेडों को 15 एवं 16 अक्टूबर 2025 को आयोजित समारोहों में विधिवत् विद्यालय प्रबंधन को सुपुर्द किया गया। 15 अक्टूबर 2025 को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुरई में आयोजित हस्तांतरण समारोह में विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, पालक, ग्राम सरपंच एवं उप सरपंच की उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन को डोम शेड का हस्तांतरण सीएसआर विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बीएसपी-सीएसआर की ओर से महाप्रबंधक शिवराजन, उप प्रबंधक श्री के.के. वर्मा एवं बुधेलाल उपस्थित रहे।विद्यालय परिवार एवं जनप्रतिनिधियों ने बीएसपी के सामाजिक उत्तरदायित्व की सराहना करते हुए कहा कि यह शेड विद्यार्थियों के लिए अध्ययन, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं सभा आयोजन के लिए एक उपयोगी सुविधा सिद्ध होगा।ग्राम कुगदा स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निर्मित डोम शेड का हस्तांतरण 16 अक्टूबर 2025 को किया गया। कार्यक्रम में बीएसपी की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (टीए एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन, उप महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री आर.के. गर्ग, उप प्रबंधक (सीएसआर) .के. वर्मा तथा बुधेलाल सहित विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी एवं पालकों के साथ-साथ पार्षद व पालक शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालयों के प्राचार्य एवं जनप्रतिनिधियों ने बीएसपी के सतत सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी सुविधाएँ ग्रामीण छात्रों को बेहतर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराती हैं। इस पहल का उद्देश्य विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर अधोसंरचना प्रदान करना है, जिससे शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं अन्य आयोजनों को भी सुगमता से संचालित किया जा सके। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा किया जा रहा यह प्रयास ग्राम्य शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Related Articles
Comments
- No Comments...