(भिलाई) भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने मासूम बच्ची की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की

  • 08-Apr-25 06:05 AM


भिलाई, 08 अप्रैल (आरएनएस)। दुर्ग जिले के उरला क्षेत्र में एक मासूम बच्ची की दुखद मौत और अमानवीय कृत्य पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं रायपुर प्रभारी मनीष पाण्डेय ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। श्री पाण्डेय ने इस घिनौने कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि समाज में ऐसे अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
मनीष पाण्डेय ने पीडि़त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए दर्दनाक है। उन्होंने कहा कि दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके और दिवंगत बच्ची को न्याय मिल सके। यह घटना हमारे समाज को झकझोर देने वाली है। हम सभी को एकजुट होकर इस तरह के अपराधों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। समाज में इस तरह के अमानवीय कृत्य करने वालों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। हम पीडि़त परिवार के साथ खड़े हैं और न्याय की पूरी उम्मीद रखते हैं। मनीष पाण्डेय ने पीडि़त परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में पूरा समाज उनके साथ है और हम हर संभव तरीके से उनका समर्थन करेंगे।
बंछोर
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment