(भिलाई) भिलाई भट्टी थाना की नाइट पेट्रोलिंग टीम की अभद्रता से जनता बेहाल

  • 21-Oct-24 07:42 AM

0-विरोध करने पर झूठे मामले में फंसा देने की मिलती है धमकी
भिलाई, 21 अक्टूबर (आरएनएस)। भिलाई भट्टी थाना की कार्यप्रणाली एक बार फिर से नगरवासियों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। खासकर रात्रि गश्त में निकलने वाली पेट्रोलिंग टीम द्वारा आम नागरिकों से किए जाने वाले दुव्र्यवहार को लेकर अब जनता में भी आक्रोश फैलता जा रहा है। पेट्रोलिंग टीम द्वारा खुलेआम दी जाने वाली धमकी-चमकी और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी से नगरवासी त्रस्त हैं।
सूत्रों की माने तो नाइट पेट्रोलिंग टीम द्वारा राह चलते लोगों के साथ ही देर रात काम खत्म कर घर लौटने वाले नागरिकों से दुव्र्यवहार कर रही है। इसका कारण क्या है? यह नागरिक भी नहीं समझ पा रहे हैं। बताया जाता है कि नाइट पेट्रोलिंग टीम घर के बाहर बैठने वाले लोगों को भी धमकाते फिर रहे हैं, नागरिकों द्वारा इसका विरोध किए जाने पर झूठे मामलों में फंसा देने, संदिग्ध बताकर रात भर थाने में बिठाने की धमकी दी जा रही है। यही नहीं पेट्रोलिंग टीम से यदि कोई वरिष्ठ नागरिक भी विरोध करे तो उसे भी अंदर करने की धमकी दी जा रही है। भिलाई भट्टी थाना की नाइट पेट्रोलिंग टीम के पास अपराधियों को पकडऩा या अपराध रोकने से कोई मतलब नहीं रह गया है । बल्कि  वर्दी का गलत उपयोग कर आम जनता को धौंस दिखाया जा रहा है जिस से आम जनता की नजर में पुलिस से भरोसा खत्म हो रहा है।
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment